Monday, November 19, 2007

किनारे-किनारे

हम दोनों के बीच प्यार था प्यार बेशुमार था बेशुमार इतना जितना दो 'बीच' के बीच लहलहाता समंदर मैं था उस किनारे तुम थी इस किनारे प्यार ने खींचा हमें एक दूसरे की ओर तुम थोड़ी बदली मैं थोड़ा बदला मैं चला तुम्हारी तरफ़ और तुम मेरी ओर मंज़ूर नहीं था हमें मझधार में मिलना मैं चलता रहा तुम चलती रहीं अब मैं हूँ इस किनारे और तुम उस किनारे हम दोनों के बीच अब भी प्यार बहुत है सिएटल 19 नवम्बर 2007

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

मीनाक्षी said...

बहुत भावभीनी रचना जो दिल में पहचान बनाती हुई उतर गई प्यार की नई परिभाषा देते हुए...