Sunday, June 29, 2008

चर्चिल

चर्चिल साहब ने भारत के बारे में एक बड़े पते की बात कही थी। उन्होनें कहा तो अंग्रेज़ी में था। लेकिन मैं यहाँ उनके कथन को हिंदी में अनुवाद कर रहा हूँ और थोड़ा दिलचस्प बनाने के लिए शब्दों से खिलवाड़ भी।

चर्चिल: भारत XगोY की XY है।

अब आप बताए कि XY क्या है? ये एक शब्द है दो अक्षरों का, लेकिन कौन सा?

उदाहरण – XरY में ज्यादातर लोग दाल-XY खाते हैं।
यहाँ XY = भात

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


3 comments:

Udan Tashtari said...

भागो!!!!!!!!!!!!!! :)

kavitaprayas said...

एक कोशिश -
चर्चिल: भारत भूगोल की भूल है।

kavitaprayas said...

एक और कोशिश -
चर्चिल: भारत टेगोर की टेर है।