Wednesday, November 26, 2008

क़हर

पहले भी बरसा था क़हर
अस्त-व्यस्त था सारा शहर
आज फ़िर बरसा है क़हर
अस्त-व्यस्त है सारा शहर

बदला किसी से लेने से
सज़ा किसी को देने से
मतलब नहीं निकलेगा
पत्थर नहीं पिघलेगा
जब तक है इधर और उधर
मेरा ज़हर तेरा ज़हर

बुरा है कौन, भला है कौन
सच की राह पर चला है कौन
मुक़म्मल नहीं है कोई भी
महफ़ूज़ नहीं है कोई भी
चाहे लगा हो नगर नगर
पहरा कड़ा आठों पहर

न कोई समझा है न समझेगा
व्यर्थ तर्क वितर्क में उलझेगा
झगड़ा नहीं एक दल का है
मसला नहीं आजकल का है
सदियां गई हैं गुज़र
हुई नहीं अभी तक सहर

नज़र जाती है जिधर
आँख जाती है सिहर
जो जितना ज्यादा शूर है
वो उतना ज्यादा क्रूर है
ताज है जिनके सर पर
ढाते हैं वो भी क़हर

आशा की किरण तब फूटेंगी
सदियों की नींद तब टूटेंगी
ताज़ा हवा फिर आएगी
दीवारे जब गिर जाएंगी
होगा जब घर एक घर
न तेरा घर न मेरा घर

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


4 comments:

ghughutibasuti said...

बहुत सुन्दर व सामयिक कविता लिखी है ।
घुघूती बासूती

Anonymous said...

jab tak muslim tushtikaran jaari rahega, aisa hi hota rahega.

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बढिया सामयिक रचना है।

राजीव तनेजा said...

ताज़े हालात पे समसामयिक कविता...अच्छी लगी...
सच कहूँ तो आपकी इस कविता में आम भारतीय की वेदना दिखाई देती है