Sunday, July 8, 2012

ये जो एन-आर-आई है

ये जो एन-आर-आई है
ये उनका है नाम
अरे माँ-बाप को जो
बस रोते हुए छोड़
चले जाए
बस जाए
पा जाए ग्रीन-कार्ड
रहने दो छोड़ो भी जाने दो यार
ये न कहो गद्दार ...
ये न कहो मक्कार ...

आँखें किसी से न उलझ जाए मैं डरता हूँ
यारों आई-आई-टी की गली से मैं गुज़रता हूँ
बस दूर ही से कर के सलाम
ये जो एन-आर-आई है ...

मिले अगर डॉलर तो ये धरम भी दे बेचे
भुट्टा सेंकने वाले बंदे बीफ़ को भी सेंके
खा-पी के बोले कण-कण में भगवान
ये जो एन-आर-आई है ...

गिरे अगर रुपैया तो खुशी से ये झूमें
मस्ती से पैग पीए, साठ का गुणा सीखें
लाख कमाए और सोचे करोड़ है पगार
ये जो एन-आर-आई है ...

(आनंद बक्षी से क्षमायाचना सहित)
सिएटल । 513-341-6798
8 जुलाई 2012
==============
ग्रीन-कार्ड = Green Card
आई-आई-टी = IIT
बीफ़ = beef, गाय का मांस

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


3 comments:

mai... ratnakar said...

सटीक तंज़, बधाई

ANULATA RAJ NAIR said...

आह!!! तीखा तंज....

बहुत बढ़िया.

अनु

Neeta Jha said...

rahul ji sare n.r.i.to aise nahi hote.fir bhi chutila hai.