Monday, January 6, 2014

आप: दो बातें

लोकसभा चुनाव को
अंग्रेज़ी में
जनरल इलेक्शन
और हिंदी में
आम चुनाव
कहा जाता है
 

अगर आम चुनाव में
आम आदमी पार्टी न जीते
तो इससे बड़ी विडम्बना
और क्या होगी?

दूसरी बात
जब भारतीय जनता पार्टी को 'ब्ज्प' न कह कर
'भाजपा' कहा जाता है
तो फिर आम आदमी पार्टी को 'आप' क्यों?
'आआपा' क्यों नहीं?

हिंदी को रोमन में पढ़ने की इतनी बुरी लत लग गई है कि यह तो होना ही था!

सोचो अगर राहुल गाँधी का 'मिडिल नेम' होता और वो भी ओम
तो क्या लोग उन्हें 'रोग' कहते?

6 जनवरी 2014
दिल्ली । 88004-20323

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Anonymous said...

आम आदमी party वाले ख़ुश हो जायेंगे कि general elections से उनके नाम का relation है! :)
राहुल गाँधी को different middle name देने से उनका नाम का short form अच्छा सा भी हो सकता है जैसे "राग" या "रंग" :)