Tuesday, January 17, 2017

आँखें नहीं है जिनके पास वे भी कितना रोते हैं

आँखें नहीं है जिनके पास
वे भी कितना रोते हैं
बादल-बिजली-पवन-निशा
सारा गाँव भिगोते हैं 

अपनी क़िस्मत अपने हाथों
लिखने वाले लिखते हैं
बाक़ी सब पूर्व-लिखाई
गंगा तट पे धोते हैं

कितना कुछ है अपने अन्दर 
कि अम्बर तक का अम्बार भी कम है
फिर भी कुछ खो जाने के डर से
चिन्तित हो के सोते हैं

वर्तमान का कुछ मान नहीं है
सब अगला या पिछला है
कभी कटाई करते हैं तो
बीज नया कभी बोते हैं

पोते-पोती बड़े हो गए
लीपा-पोती नहीं गई
कभी किसी की ख़ामी ढक ली
तो ज़ुल्म नया कोई ढोते हैं

व्रत के वृत्त से बाहर आओ
तो कुछ समझा पाऊँ मैं
कि उपवास और उपासना में 
कितना समय हम खोते हैं

17 जनवरी 2017
सिएटल | 425-445-0827
tinyurl.com/rahulpoems 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: